Tuesday, April 13, 2021

15 हजार तक के सबसे अच्छे मोबाइल फोन (३० जुलाई २०२१)।

भारतीय मोबाइल फोन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन होते हैं मिड रेंज वाले फोन।मिड रेंज मतलब १५००० हजार रुपए तक के फोन।हर किसीको अपने बजट का सबसे अच्छा फोन चाइए होता है।किसी को बड़े स्क्रीन डिसप्ले वाला फोन चाहिए होता है तो किसीको बड़ी बैटरी लाइफ वाला चाहिए होता हैं तो किसी को अच्छा प्रोसेसर वाला फोन चाहिए होता हैं तो किसी को अच्छे कैमरा और डिजाइन वाला चाहिए होता हैं।हमने बड़ी बैटरी,अच्छा परफॉर्मेंस,बढ़िया कैमरा,बड़ी बैटरी लाइफ,अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी,अच्छा डिजाइन इन सभी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए १५००० हजार तक के सबसे अच्छे ५ फोन की लिस्ट बनाई हैं। 

to see this this blog in English tap here

 1)Realme 8.(4gb ram/128gb storage)

Realme 8 में 6.4 इंच की फुल HD+ (FHD+) की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई हैं जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स हैं और यह 60 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं।इस फोन की बैटरी 5000 mAH हैं।इस फोन के फ्रंट मैं गोरिला ग्लास हैं और बैक में पॉलिकार्बोनेट हैं।इस फोन की हाइट 160 mm compare size हैं।इस फोन का मेजरमेंट 7.9mm हैं और वजन 177 ग्राम हैं।Realme 8 मीडियाटेक हेलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। इस फोन मैं 4gb/128gb,6gb/128gb,8gb/128gb वाले स्टोरेज वेरिएंट्स दिए गए हैं।यह फोन realme UI 2.0 पर काम करता हैं।यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 gb तक बढ़ाया जा सकता हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा 16 MP का हैं और बैक कैमरा64 MP का हैं। यह १५००० तक का पहला अच्छा फोन हैl

Specifications
Screen size -  6.4”(1080×2400)
Camera-  64+8+8+2|16
RAM -  4 GB
Battery -  5000 mAH
Operating system - Android
Soc -  Mediatek helio G95
Processor - Octa-core.


 realme 8 की अनबैक्सिंग देखने केलिए नीचे के वीडियो पर टैप करें।

 

2) Poco X3 .(6gb ram/64 gb storage). 

Poco X3 में 6.67 इंच की फुल HD+ (FHD+) आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) डिसप्ले दी गई हैं जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स है और यह 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट मैं गोरिला ग्लास 3 हैं और बैक में पॉलीकार्बिनेट हैं।इस फोन की बैटरी 6000 mAH की हैं।इस इस फोन का मेजरमेंट 10.1 mm हैं और वजन 225 ग्राम हैं। Poco X3 स्नैपड्रैगन 735(Snapdragon 735) प्रॉसेसर द्वारा संचालित हैं।इस फोन मैं 64GB/6GB RAM, 128GB/6GB RAM, 128GB/8GB RAM वाले स्टोरेज वेरिएंट्स दिए गए हैं।यह फोन MIUI 12 पर काम करता हैं।यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 gb तक बढ़ाया जा सकता हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का हैं और बैक कैमरा 48MP का हैं।यह भी एक १५००० तक का दूसरा अच्छा फोन हैं। 

Key specs -
Screen size - 6.67”(1080×2400)
Camera- 64+8+8+2|16
RAM - 4 GB
Battery - 6000 mAH
Operating system - Android
Soc - Qualcomm Snapdragon 732G
Processor - Octa-core. 



Poco X3 की अनबैक्सिंग देखने केलिए नीचे के वीडियो पर टैप करें।

 

3)Redmi note 9 pro max.(6gb ram/64gb storage). Redmi note 9 pro max में 6.67 इंच की फुल HD+(FHD+) आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) डिसप्ले दी गई हैं जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स हैं और यह 60Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक एंड फ्रंट मैं गोरिला ग्लास 5 हैं।इसकी बैटरी 5020 mAH हैं।इस फोन का मेजरमेंट 8.80mm हैं और वजन 209 ग्राम हैं। Redmi note 9 pro max स्नैपड्रैगन 720G(Snapdragon 720G) प्रॉसेसर द्वारा संचालित हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का हैं और बैक कैमरा 64 MP का हैं।इस फोन मैं 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM वाले स्टोरेज वेरिएंट्स है।यह फोन MIUI 12 पर काम करता हैं यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 gb तक बढ़ाया जा सकता हैं। यह भी 15000 तक का तीसरा अच्छा फोन हैं। 

Key specs-
Screen size - 6.67”(1080×2400)
Camera- 64+8+8+2|16
RAM - 4 GB
Battery - 5020mAH
Operating system - Android
Soc - Qualcomm Snapdragon 720 G
Processor - Octa-core. 



redmi note 9 pro max की अनबैक्सिंग देखने केलिए नीचे के वीडियो पर टैप करें।

 

4)Realme 7.(6gm ram/64gb storage). 

Realme 7 में 6.5 इंच की फुल HD+ (FHD+) आईपीएस एलसीडी(IPS LCD) डिसप्ले दी गई हैं जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स हैं और यह 90 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट में गोरिला ग्लास हैं और बैक में पॉलिकार्बोनेट हैं।इसकी बैटरी 5000mAH हैं। इस फोन का मेजरमेंट 6.39mm हैं और वजन 195 ग्राम हैं। Realme 7 मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित हैं। इसका सेल्फी कैमरा 16 MP है और बैक 64MP हैं।इस फोन मैं 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM वाले स्टोरेज वेरिएंट्स दिए गए हैं। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 259 gb तक बढ़ाया जा सकता हैं।यह भी 15000 हजार तक का चौथा अच्छा फोन हैं। 

Key specs-
Screen size - 6.4”(1080×2400)
Camera- 64+8+8+2|16
RAM - 4 GB
Battery - 5000 mAH
Operating system - Android
Soc - Mediatek helio G95
Processor - Octa-core. 

Realme 7 कीअनबैक्सिंग देखने केलिए नीचे के वीडियो पर टैप करें।


 


5) Xiomi Redmi note 10.(6gb ram 128 gb storage) 

Redmi Note 10 में 6.43 इंच की फुल HD+ (FHD+) सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स हैं और यह 60 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट मैं गोरिला ग्लास हैं और बैक में पॉलिकार्बोनेट हैं।इसकी बैटरी 5000mAH हैं।इस फोन का मेजरमेंट 10.1 mm हैं और वजन 197 ग्राम हैं।Redmi Note 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 (Qualcomm Snapdragon 678) प्रॉसेसर द्वारा संचालित हैं। इसका सेल्फी कैमरा 13MP का हैं और बैक कैमरा 48MP का हैं।इस फोन मैं 64GB 6GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM वाले स्टोरेज वेरिएंट्स दिए गए हैं। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 gb तक बढ़ाया जा सकता हैं।यह भी 15000 हजार तक का पांचवा अच्छा फोन हैं।

xiomi redmi note 10 की अनबॉक्सिंग की वीडियो देखने केलिए नीचेके वीडियो पर टैप करें।


 
ब्लॉग अच्छा लगा तो प्लीज कमेंट और शेयर करो।अगर कोई भी गलती हो गई तो कमेंट मैं बता देना।

No comments:

Post a Comment

15 हजार तक के सबसे अच्छे मोबाइल फोन (३० जुलाई २०२१)।

भारतीय मोबाइल फोन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन होते हैं मिड रेंज वाले फोन।मिड रेंज मतलब १५००० हजार रुपए तक के फोन।हर किस...